रोहड़ू उपमंडल के चिड़गांव थाना क्षेत्र के तहत डुंगरियानी गांव में रविवार को भयंकर आग लगने से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार आग ने गांव के अब तक चार-पांच घरों को राख कर दिया है और अभी तक आग पर काबू पाया नहीं गया है।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हैं। इसके साथ ही पुलिस व प्रशासन के लोग भी पहुंच गए हैं। गांव में दो दर्जन के करीब घर हैं और आग की जद में पूरा गांव आता जा रहा है। गनीमत की बात यह रही कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ है।
मौके पर मौजूद चिड़गांव थाना प्रभारी अश्वनी ठाकुर ने बताया कि आग से चार-पांच घर पूरी तरह राख हो चुके हैं। आग को बुझाने की कोशिशें जारी हैं। आग बुझाने में दमकल वाहनों की मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा कि आग से किसी के झुलसने की सूचना नहीं हे। वहीं आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। रोहड़ू के डीएसपी सुनील नेगी व प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।