शिमला 29 फरवरी । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से संकट मोचन मंदिर तारादेवी में दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर 35 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरित किए गए जिसमें 13 व्यक्तियों को श्रवण सयंत्र, शारीरिक रूप से अक्षम 18 व्यक्तियों को व्हील चेयर और चार व्यक्तियों को बैसाखियां दी गई । तहसील कल्याण अधिकारी ग्रामीण शिमला सतीश शर्मा ने बताया कि दिव्यांग व्यक्तियों के लिए यह सभी कृत्रिम अंग संकट मोचन मंदिर न्यास तारादेवी द्वारा उपलब्ध करवाए गए है । जिसके लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और दिव्यांगजनों के परिजनों ने मंदिर न्यास और स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त किया है ।
कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, कोट पंचायत की प्रधान नेहा मेहता, बीडीसी सदस्य टूटू सीता शर्मा, उप प्रधान ग्राम पंचायत जलेल, सीनीयर टेक्निशियन अनिल जिस्टू, ओडियोलाॅजिस्ट संदीप राणा , विभाग के प्रतिनिधि पवन शांडिल, कमल किशोर सहित दिव्यांग जनों के परिजन मौजूद रहे ।
35 दिव्यांग व्यक्तियों को बांटे कृत्रिम अंग -सतीश शर्मा
Leave a comment
Leave a comment