कुल्लू : जिला पुलिस कुल्लू की विशेष अन्वेषण शाखा की टीम की नशे के सौदागरों के खिलाफ मुहिम लगातार जारी है। इसी कड़ी में 31 अक्टूबर को विशेष अन्वेषण शाखा की टीम ने चमन लाल पुत्र गोविंद राम निवासी गांव शलिण डाकखाना क्लॉथ तहसील मनाली जिला कुल्लू को शलीण नामक स्थान पर 2 किलो 372 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को 1 नवंबर को सम्बन्धित न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया है। जिला पुलिस कुल्लू स्थानीय निवासियों, विशेष तौर पर पंचायत प्रतिनिधियों से निवेदन करती है कि नशे के खिलाफ इस मुहिम में पुलिस का सहयोग करें ताकि जिला कुल्लू को नशे से मुक्त किया जा सके और युवा वर्ग को नशे के चंगुल में फंसने से बचाया जा सके। अभियोग में जांच की जा रही है और आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है कि आरोपी ने यह चरस कहां से खरीद की थी और किसे बेचा जाना था। एसपी गुरूदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।