शिमला जिले की ग्राम पंचायत भराणू के शिल्ला-नावी वन क्षेत्र में सूखी लकड़ियां लेने जा रहे दो युवकों को भालू ने हमला कर लहूलुहान कर दिया। दोनों युवकों को नेरवा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार कृष्णलाल (30) पुत्र लायक राम निवासी मूढोचली डाकघर भराणू और रोहित (25) पुत्र कली राम, गांव टिपरोग, डाकघर भराणू, तहसील नेरवा लकड़ी लेने समीप के जंगल में गए थे।
दोनों जब जंगल में पहुंचे तो यहां तीन भालुओं ने हमला कर दिया। भालुओं के हमले से दोनों युवक लहूलुहान होकर बुरी तरह घायल हो गए। युवकों ने बड़ी मुश्किल से भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को दी। युवकों के परिजनों और ग्रामीणों ने घायल युवकों को नेरवा अस्पताल पहुंचाया। नेरवा अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया है।
परिजनों ने मामले की सूचना वन विभाग को दे दी है। एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने बताया कि दो युवकों पर भालुओं के हमले की सूचना मिली है। वन विभाग से इस मामले में रिपोर्ट मांगी गई है। डीएसपी चौपाल राजकुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की सूचना वन विभाग को दी गई है।