हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित कोटखाई गैंगरेप और मर्डर केस से जुड़े सूरज कस्टोडियल डेथ केस में आरोपी पूर्व आईजी जहुर हैदर जैदी पूर्व आई.जी. जहुर हैदर जैदी ने हाइकोर्ट से जमानत मांगी है। जैदी ने अपने स्वास्थ्य खराब होने का हवाला दे 60 दिनों की अंतरिम जमानत की मांग की है। जैदी की याचिका पर CBI को 1 मई के लिए नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
हाईकोर्ट ने साथ ही सीबीआई को जैदी का मेडिकल रिकॉर्ड भी अगली सुनवाई पर पेश करने के आदेश दिए है। जैदी ने अपनी याचिका में कहा कि एक तो वो पहले ही हाईपरटेंशन का मरीज है। अब कोवीड-19 की महामारी चलते उन्हे डर है की वह उससे संक्रमित हो सकते, ऐसे में उसके स्वास्थ्य को देखते हुए 60 दिनों की अंतरिम जमानत दी जाए।
बता दें कि 4 जुलाई 2017 को कोटखाई के एक स्कूली छात्रा के साथ बलात्कार और उसकी हत्या की गई थी। एक आरोपी स्थानीय युवक सूरज की कोटखाई थाने में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सीबीआई जांच में सामने आया कि पुलिस के टॉर्चर से ही सूरज की मौत हुई थी. मामले में सीबीआई ने आईजी जहुर हैदर जैदी सहित कुल नौ लोगों को आरोपी बनाया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस केस की अब चंडीगढ़ की सीबीआई कोर्ट में सुनवाई चल रही है. जैदी इस समय बुड़ैल जेल में है।