शिमला ,CNI
1844 में बने US (यूनाइटेड सर्विस) को अब खाली करवाया जा रहा है। इसकी वजह यह है की यह अभी रेनोवेशन के ले खाली करवाया जा रहा है । पर असली वजह तो कुछ और ही है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार US क्लब में अफसरशाही अपने लिए IAS क्लब बनाना चाहती है । इसलिए रेनोवेशन के नाम इसे इस महीने की अंत तक खली करने को कहा गया है । बता दे अभी US क्लब में हेरिटेज म्यूजियम के अलावा पांच सरकारी दफ्तर चल रहे हैं जिसमें सुखविंदर सुक्खू के पर्यटन ड्रीम प्रोजेक्ट का दफ्तर च, रोपवे ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (RTDC), जल शक्ति विभाग के वाइस चेयरमैन, गुड़िया सक्षम बोर्ड वाइस चेयरमैन, एक्सईएन PWD इलेक्ट्रिकल और एक्सईएन हॉर्टिकल्चर का दफ्तर चल रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने जब से अल्टीमेटम दिया है तब से हिमाचल प्रदेश टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने बाकायदा अखबार में इश्तिहार देकर नए दफ्तर के लिए कोटेशन मांगी है और अब अन्य दफ्तर भी अपने लिए ने ऑफिस की तलाश करने में लग गए है ।
एक तरफ तो सरकार आर्थिक बोज कम करने की बात कर रही है और उसकी के चलते कई ऐसे भी निर्णय ले रही जो की हितकारी भी है पर क्या इन दफ्तरों को शिफ्ट करने पर सरकार पर आर्थिक बोज नहीं बढ़ेगा ??