जिला सोलन के शिवम चंदेल ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर अपने परिवार सहित जिले का नाम भी रोशन किया है। बेटे की इस बड़ी उपलब्धि से परजनो में भी ख़ुशी का माहौल है। शिवम ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, दादा-दादी और गुरुजनों को दिया है। बता दें 23 वर्षीय लेफ्टिनेंट शिवम मूल रूप से दाड़लाघाट की ग्राम पंचायत बरायली के निवासी है।
शिवम सशस्त्र बलों में चंदेल परिवार की तीसरी पीढ़ी के अधिकारी बने हैं। वहीं अब यह भी बता दें कि शिवम के पिता श्याम सिंह चंदेल भी कर्नल पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। पिता कर्नल एसएस चंदेल को कारगिल ऑपरेशन के दौरान प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया था। शिवम के दादा स्व. बाबू राम ने अपनी सेवा के दौरान चीन के साथ 1962 का युद्ध और पाकिस्तान के साथ 1965 का युद्ध लड़ा था।
शिवम के चाचा सूबेदार लेख राम चंदेल वर्तमान में दक्षिण सुडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन में तैनात हैं। बता दें शिवम ने पुणे विश्वविद्यालय से बीटेक इंजीनियर की है। ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में प्रशिक्षण प्राप्त कर उनका चयन भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में हुआ।