शिमला 13 अक्तूबर । विश्व शांति के लिए ग्राम पंचायत सतलाई के चीखर के खेल मैदान में आगामी 17 से 24 अक्तूबर तक श्री मद्भागवत महापुराण कथा एवं पंचकुडीय विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें प्रसिद्ध कथावाचक एवं प्रकांड विद्वान विजय भारद्वाज व्यास की भूमिका निभाएंगे । इसके अतिरिक्त इस महायज्ञ में 21 पंडित भी इस महायज्ञ में विभिन्न संस्कारों को करवाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगें ।
यह जानकारी समिति के पदाधिकारी राजेन्द्र शर्मा, नेत्र सिंह ठाकुर और रामस्वरूप शर्मा ने दी है । राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि यह भागवत पाठ और महायज्ञ प्राकृतिक षटदोष जैसे भूकंप, भूचाल, अतिवृष्टि, अनावृष्टि, महामारी, असाध्य रोग, भूत प्रेत पीड़ा निवारण और विश्व शांति के लिए किए जा रहा है । इस महायज्ञ में विभिन्न के संस्कार भी करवाए जाएंगे जिनमें बच्चे का नामकरण, अन्नप्राशन, चूड़ाकरण, कर्णभेद, यज्ञोपवीत, प्रौढ़ विवाह संस्कार, विशेष व्रत उद्यापन जिसमें पूर्णमासी, करवा चौथ, सप्तवारों के व्रत के उद्यापन भी निशुल्क किए जाएंगे । उन्होने इस महायज्ञ में उदारता से अपना अंशदान करने की लोगोें से अपील की है ।