पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा (एसआईबी) टीम ने बंजार क्षेत्र में औचक नाकाबंदी के दौरान एक कार से 373 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में हमीरपुर जिला के 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसरा पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक आल्टो कार (PB 10CZ-9124) गाड़ागुशैणी से बंजार की ओर को आ रही है, जिसमें चरस होने का अंदेशा है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने थरिम्बला में नाकाबंदी के दौरान उक्त गाड़ी को जांच के लिए रोका और तलाशी के दौरान गाड़ी के से 373 ग्राम चरस बरामद की।
गाड़ी में 3 लाेग सवार थे, जिन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया व गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि उक्त चरस की खेप कहां से खरीदी गई है और आगे किसको बेची जानी थी। आरोपियों की पहचान जिला हमीरपुर की तहसील बड़सर के अंतर्गत आते गांव व्याड के विपिन कुमार (38) पुत्र प्रेम दास, गांव गोइटा, डाकघर गुमारली के राजन शर्मा (34) पुत्र जैसीराम व गांव जन्द्रांन के सौरभ (19) पुत्र राजेश के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।