हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के लोगों का मास के पहले दिन ही स्वागत बर्फबारी से हुआ। यहां बीती रात से ही हिमपात का दौर जारी है। बर्फबारी होने के चलते एक बार फिर ठंड वापस आ गई है।
जनवरी और फरवरी में यहां बर्फबारी हुई थी लेकिन आज पर पारी की काफी मोटी परत पहाड़ियों पर जम गई है।
जिला किन्नौर में की ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाकों में करीब ढाई से 3 इंच बर्फबारी की सूचना मिली है और कुछ निचले इलाकों में भी 1 इंच तक बर्फबारी हुई है।
बर्फ बारी होने के कारण सड़के फिसलन वाली हो गई है इसलिए वाहन चालकों को वाहन न चलाने को कहा गया है।
मार्च महीने में बर्फबारी और बारिश को लेकर बागवानी और पर्यटकों में खुशी का माहौल है। पर्यटकों को जहां गर्मी की शुरुआत में हिमपात देखने को मिल रहा है वही बागबान और किसानों के लिए बर्फबारी अमृत के समान है।
सेब के बगीचों में चिलिंग आवर्स का समय भी पूरा हो जाएगा और सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी। मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो शिमला में 2 मार्च तक मौसम खराब रहेगा।