बद्दी के एक डेंटल कॉलेज के छात्रावास में रहने वाली छात्रारा के कोरोना पॉजिटिव आने पर वहां शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक डरे हुए है। अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि कोविड संक्रमित मामला आने के बाद भी कॉलेज को सैनिटाइज नहीं कियागया है।
जिस कमरे में छात्रा रहती थी, उसकी रूम पार्टनर कॉलेज में घूम रही है और कैंटीन से खाना भी खा रही है। अन्य अभिभावक अपने बच्चों को लेकर चिंतित हैं। अभिभावकों ने कॉलेज प्रशासन से कुछ समय के लिए बच्चों को घर भेजने की मांग की जिसे कॉलेज प्रबंधन ने नजरअंदाज कर दिया है। अब अभिभावक चाहते हैं कि जिस हॉस्टल में बच्ची रहती थी, उसे सैनिटाइज किया जाए।
उधर, कॉलेज प्रिंसिपल ने बताया कि संक्रमण का मामला आने के बाद कॉलेज परिसर को सैनिटाइज किया गया है। कोविड को लेकर कॉलेज प्रशासन सतर्क है और बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।