समिती की दूसरी बैठक का आयोजन
आज वन्य प्राणी प्रभाग, वन विभाग ने हिमाचल प्रदेश जू एण्ड कंजर्वेशन ब्रीडिंग सोसाइटी की कार्यकारी समिती की दूसरी बैठक का आयोजन राजीव कुमार प्रधान मख्य अरण्यपाल वन्य प्राणी प्रभाग की अध्यक्षता में होटल हॉलडे होम शिमला में किया। बैठक में राज्य के चिडियाघरों को सुदृिढ़ करने काफैसला लिया गया और वन्य प्राणी प्रभाग द्वारा सोसाईटी के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। श्री अनिल ठाकुर अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं सी• ई• ओ• हिमाचल प्रदेश जू एण्ड कंजर्वेशन ब्रीडिंग सोसाइटी ने वन्यप्राणी प्रभाग में चल रहे कार्यों का विवरण बैठक में प्रस्तुत किया।
बैठक में प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन्य प्राणी प्रभाग ने सोसाईटी के अर्न्तगत किये जा रहे कार्यों को समयबद्ध करने के साथ – साथ सूखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार कांगड़ा जिला में एक बड़ा चिढियाघर बनाने बारे भी चर्चा की गई। राजीव
कुमार प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन्य प्राणी प्रभाग ने मुख्य अरण्यपाल धर्मशाला एवं वनमंण्डलाधिकारी हमीरपुर को इस नए चिडियाघर के निर्माण के लिए चिन्हित स्थान पर जानवरों के बाड़े व पर्यटकों की सुविधा के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
मुख्य अरण्यपाल शिमला, धर्मशाला एवं शमशी, वन मण्डल अधिकारी वन्य प्राणी शिमला, हमीरपुर, कुल्लू, चम्बा एवं सराहन ने पिछले किए गए कार्यों का ब्यौरा दिया , साथ ही आने वाले वर्ष की कार्य योजना के बारे मे अवगत करवाया।
बैठक में अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल श्री अनिल ठाकुर, मुख्य अरण्यपाल धर्मशाला श्रीमती उपासना पटियाल, मुख्य अरण्यपाल शमशी श्रीमती मीरा शर्मा, मुख्य अरण्यपाल शिमला श्री के. थिरूमल, वन मण्डलाधिकारी श्री रविशंकर, श्री आर• रॉयस्टन, श्री अशोक नेगी, श्रीमती सरोज वर्मा, वेटनरी अधिकारी श्री कर्ण सेहगल एवं सहायक अरण्यपाल कुल्लू श्री राजेश ठाकुर भी उपस्थित रहे।