शिमला जिला के रामपुर में एक शिक्षिका ने अपने आवास पर खदुकुशी कर ली। उनका शव कमरे में पंखे से लटका मिला। पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रामपुर के वार्ड नम्बर-5 में दिव्या कपूर (39) पति पंकज कपूर के साथ रहती थी। दिव्या कपूर एक निजी स्कूल में शिक्षिका के पद पर तैनात थी।
मंगलवार देर शाम पंकज कपूर पति जब काम से घर लौटा तो उसने अपनी दिव्या को पंखे पर चुन्नी से फंदा लगाकर लटके हुए पाया। उसको उतारकर तुरंत रामपुर अस्पताल ले जाया गया।वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
रामपुर के डीएसपी अभिमन्यु वर्मा ने पुष्टि करते हुए बुधवार को बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस घटना को लेकर सीआरपीसी 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है।