राजधानी के ढली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनान गांव से सटे जंगल में पुलिस ने क्षत-विक्षत अवस्था में शव बरामद किया है। कपड़ों से शव पुरुष के होने की आशंका जताई जा रही है। शव कंकाल में तबदील हो रहा था।
अंदाजा लगाया गया है कि शव दो महीने से यहां पड़ा है। स्थानीय ग्रामीणों ने मंगलवार शाम जंगल में शव को देखा और पुलिस को सूचित किया। ढली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और तफ्तीश शुरू की।
शिमला के डीएसपी दिनेश शर्मा ने पुष्टि करते हुए आज बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारण साफ होंगे। शव काफी दिन पुराना लग रहा है और बुरी तरह क्षत-विक्षत हो चुका था। शव पुरुष के होने की आशंका है। इसकी शिनाख्त करने के प्रयास किये जा रहे हैं।