प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नियुक्त शिक्षक भी अब कोरोना से जंग लड़ेंगे। शिक्षकों की ड्यूटी नाकों पर लगा दी गई है। बिलासपुर जिला प्रशासन ने नयनादेवी से इसकी शुरूआत की है। आने वाले दिनों में अन्य जिलों में शिक्षकों की ड्यूटियां लगाई जाएंगी। अभी तक कर्फ्यू के चलते शिक्षक घरों में ही थे। उपमंडल अधिकारी नयनदेवी ने 11 प्राथमिक सहायक शिक्षकों सहित जेबीटी की ड्यूटी लगाई है।
कोरोना संक्रमण के दौरान नाका पर पूर्ण प्रबंध करने के लिए शिक्षकों की ड्यूटियां लगाई जा रही हैं। उपमंडल अधिकारी ने सुबह आठ से रात आठ बजे तक ड्यूटी का समय तय किया है। शिक्षकों की ड्यूटी गरा मौडा नाका, माजरी नाका, दबट नाका, टोबा नाका, बस्सी नाका, ग्वलथाई नाका और जंडोरी नाका पर लगाई गई है। इन सभी शिक्षकों को तहसीलदार स्वारघाट को रिपोर्ट करना होगा।