शिमला 23 सितंबर । हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ प्रदेश भाजपा आगामी 25 सिंतबर को विधानसभा का घेराव करेगी । भाजपा संगठनात्मक जिला शिमला प्रेम ठाकुर ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि विधानसभा घेराव रैली में कसुपंटी, शिमला ग्रामीण और शिमला शहरी क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ता भाग लेगें । बताया कि प्रदेश की सुख की सरकार हर क्षेत्र में पूर्ण रूप से फेल हो गई है । प्रदेश में बढ़ती महंगाई, कानून व्यवस्था, एक हजार से ज्यादा संस्थान बंद करना, आपदा राहत में भाई भतीजावाद करना इत्यादि अनेक मुददे हैं । उन्होने बताया कि कांग्रेस आपदा के नाम पर राजनीति कर रही है और अब तक जो राहत सरकार ने प्रभावित लोगों को दी है वह ऊंट के मुंह में जीरा वाली बात है । प्रेम ठाकुर ने बताया कि सरकार द्वारा डीजल पर वेट बढ़ाकर प्रदेश की जनता को मंहगाई का तोहफा दिया है ।