राजधानी शिमला पिछले काफी समय से कोरोना के संकट से बचा हुआ था परन्तु अब कोरोना से शिमला भी अछूता नही रहा है। शिमला में मुम्बई से लौटे तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
ये तीनो हाल ही में मुम्बई से लौटे थे और मतियांना में संस्थागत क्वारन्टीन में थे। बीते कल इनके सैंपल लिए गए थे जो अब पॉजिटिव निकले है। आईजीएमसी के एमएस डॉ जनक ने इसकी पुष्टि की हैं।
बता दें कि जब प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामला 1 था तो देवभूमि के लोग पूर्णतया घरों में बंद थे या और आज जब कोरोना पॉजिटिव 200 के पार है तो सभी घरों के बाहर है। जैसे जैसे प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव बढ़ रहे है वैसे वैसे प्रदेश सरकार ने लॉक डाउन और कर्फ़्यू में और ज्यादा ढील देने की मुहिम जारी रख रही है।
इस प्रकार 2 महीनों से कर्फ्यू व लॉक डाउन का पालन करने वालों पर कोरोना का बढ़ता संकट भारी पड़ता दिख रहा