कोरोना महामारी से राज्य के हालात विस्फोटक होते जा रहे हैं। हमीरपुर जिला से ताल्लुक रखने वाली 72 वर्षीय महिला की आईजीएमसी में मौत हो गई।
यह महिला हमीरपुर के डुग्घा गांव की रहने वाली थी। महिला किडनी की मरीज थी और गत शुक्रवार को उसे हमीरपुर से आईजीएमसी रैफर किया गया था। आईजीएमसी प्रशासन ने शक होने पर महिला में कोरोना की जांच की और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी।
महिला को आईजीएमसी के आईसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया था। जहां देर रात उसकी मृत्यु हो गई। आईजीएमसी के एमएस डॉक्टर जनक राज ने इस बात की पुष्टि की है। इसके साथ ही राज्य में कोरोनासे मरने वालों का आंकड़ा 4 हो गया है।
डॉक्टर जनक राज ने आज सुबह बताया कि महिला की बीती रात 10:15 बजे मृत्यु हुई। वह किडनी की मरीज थी और साथ में कोरोना से भी संक्रमित थी। बता दें कि कोरोना की वजह से हमीरपुर से ताल्लुक रखने वाले दो लोगों की मौत हो चुकी है। मृतक महिला का पति भी संक्रमित है।