देर रात्रि बाईपास टांडा रोड़ पर एक टाईलों की दुकान में आग लगने से अफरातफरी मच गई । इस रोड़ पर ज्यादातर वाहन पालमपुर-नगरोटा व टांडा जाने वाले होते हैं | बताया जा रहा है कि दुकानदार अपनी दुकान बंद करके जा चुका था ओर साथ वाली दुकान जोकि एक रेस्तंरा चलता है ने धुंआ निकलते देखा तो मालिक व फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी ।
दुकान के मालिक रवि गुप्ता ने बताया कि मौके पर फायर ब्रिगेड व कांगड़ा पुलिस पहुंच गई। मालिक ने बताया कि आग से लगभग 5 लाख तक का नुक्सान हुआ है ओर आग से काऊंटर में रखा सामान व दुकान के जरूरी कागज जल गए।