कुल्लू, 20 फरवरी : अटल टनल रोहतांग और लाहौल की वादियां निहारने गए पर्यटकों का एक वाहन सड़क पर जमीं ब्लैक आइस पर स्किड होने के कारण पलट गया। जबकि इसी के साथ पांच और वाहन भी आपस में टकरा गए। हालांकि इस दौरान सभी वाहनों में सवार पर्यटक सुरक्षित हैं, लेकिन हादसे में वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है।
जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब पर्यटक अटल टनल रोहतांग से मनाली की ओर आ रहे थे। इस दौरान धुंधी के पास सड़क पर जमीं ब्लैक आइस पर एक वाहन स्किड होकर पलट गया और इस पीछे चल रहे वाहन चालकों ने ब्रेक मारकर वाहन नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन वाहन बेकाबू होकर आपस में टकरा गए।
पलटने वाले वाहन में छह यात्री सवार थे, जो सुरक्षित हैं। पुलिस के अनुसार हादसे में हालांकि वाहनों को क्षति पहुंची है, लेकिन वाहनों में सवार सभी पर्यटक सुरक्षित हैं।