शिमला 23 दिसंबर । आगामी 27 दिसंबर को पांवटा में होने वाली अंडर 15 छात्र व छात्राओं की राज्य स्तरीय रग्बी चैंपयनशिप के लिए जिला शिमला से खिलाड़ियों के चयन के लिए आगामी 25 दिसंबर को एमईएस हाई स्कूल मशोबरा में ट्रॉयल रखे गए है । खेल प्रभारी नंदलाल शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि पांवटा में राज्य स्तरीय रग्बी चैंपयनशिप का आयोजन हिमाचल प्रदेश रग्बी संघ से सौजन्य से किया जा रहा है जिसमें जिला शिमला से अंडर 15 वर्ग के छात्र व छात्राएं भी भाग लेगी । उन्होने जिला के सभी टीम प्रभारियों से आग्रह किया है वह 25 दिसंबर को प्रातः 09 बजे खिलाड़ियों को लेकर मशोबरा पहूंचना सुनिश्चित करें ।










