घायलों को नजदीकी अस्पताल अम्ब ओर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुचाया गया।मौके पर पोहुची पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी
ऊना,21मार्च
सुभाष चंदेल
आज जिला ऊना के अम्ब उपमंडल के अधीन आते गांव पंजोआ से ठठल मार्ग पर एक बड़ा ही दुःखद हादसा घटा।
इस हादसे में 2 लोगो की मौत हो गई और लगभग 38 के आसपास श्रद्धलु घयाल हो गए, घयालो को अम्ब अस्पताल के इलावा जिला मुख्यालय अस्पताल पर लोगो व एम्बुलेंस की सहायता से पहुचाया जा रहा है।
आप को बता दे कि श्रद्धलुओं से भरा एक ट्रक जो कि उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बढभाग सिंह मेडी से माथा टेकने के ऊपरांत वापी अपने जिला गुरदासपुर की ओर जा रहा था कि अचानक गांव पंजोआ और ठठल के बीच ढलान उतरते उतरते ट्रक के अगले हिसे के टायरों के पटे टूट गए ओर ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा
आपको बता दें कि इस ट्रक में लगभग 50से 60 लोग सवार थे जो कि उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बड़वाग सिंह मेडी से दर्शन करने के उपरांत अपने घर गुरदासपुर जा रहे थे इस घटना में अभी तक 38 लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं 2 लोगों की मौत हो चुकी है घायलों का इलाज क्षेत्रीय अस्पताल अम्ब ओर ऊना पर चल रहा है जिन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है उन्हें ऊना क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया जा रहा है ताकि उनका इलाज जल्द हो सके । यह सारे श्रद्धालु होला मोहल्ला त्योहार समाप्त होने के पश्चात अपने घर गुरदासपुर जा रहे थे तब अचानक ड्राइवर जो है ट्रक से नियंत्रित खो बैठा जिस कारण यह हादसा घटा आपको बता दें कि इस प्रकार के हाथ से भी पिछले साल सामने आए थे और जिस कारण जिला उपायुक्त ने इस बार खुले वाहनों पर सवार होकर यात्रा करने पर पाबंदी लगाई थी पर लेकिन फिर भी यह लोग नहीं मानते और प्रशासन और तैनात बेरियल कर्मियों के साथ बहस करते हैं जिस कारण ये लोग हिमाचल में एंटर कर जाते हैं आपको एक चीज और बता दें कि जिला प्रशासन ने जो खुले वाहनों में यात्री आ रहे थे उनके लिए विशेष व्यवस्था करते हुए जितने भी सरहदी बॉर्डर इलाका है जहां पर हिमाचल और पंजाब की सीमा लगती है वहां पर विशेष विशेष तौर पर एचआरटीसी बसों को लगाया गया था ताकि यात्री जो है अपनी सुखद यात्रा किसी दुर्घटना के बिना कर सके लेकिन फिर भी इतनी बड़ी दुर्घटना हो गई जिसमें 38 लोग घायल हैं 2 लोगों की मौत हो चुकी है।