पुलिस ने दो अलग-अलग मामलो में चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पहले मामले में सपरून चौकी की टीम ने यातायात चैकिंग के दौरान देर रात दोहरी दीवार के समीप कुमारहट्टी की तरफ से एक आ रही एक पिकअप (एचपी 64-6079) को चैकिंग के लिए रोका।
गाड़ी के कागज चैक करने पर ड्राइवर द्वारा दिखाई गई डॉक्यूमेंट फाइल के बीच से 1.67 ग्राम चिट्टा बरामद किया। चालक की पहचान नवीन कुमार (25) पुत्र विजय कुमार गांव बड़ोग, सोलन के रूप में हुई है।
वही दूसरे मामले में पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर एक युवक से 16.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। एएसपी वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की सौरभ कुमार उर्फ टिंकू पुत्र देवेंद्र कुमार निवासी सोलन घर से चिट्टे की खरीद-फरोख्त का धंधा करता है।
जिस पर कार्रवाई करते हुए सौरभ के रिहायशी मकान में तलाशी ली गई। इस दौरान उसके घर से 16.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों ही मामलो में एडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।