पालमपुर की बेटी शिवानी कश्यप ने मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त करने के साथ-साथ उसमें प्रथम स्थान भी हासिल करके गोल्ड मेडल लेकर पालमपुर का नाम रोशन किया। पालमपुर के साथ भरमात की वेटी को प्रथम पद हासिल करने पर शिवानी को आर्मी कमांडर द्वारा गोल्ड मेडल ट्रॉफी और सर्टिफिकेट के साथ सम्मान भी दिया गया। बेटी के दादा कैप्टन हरनाम सिंह और दादी प्रेमी देवी का कामयाबी में सबसे बड़ा योगदान है बेटी के सगे संबंधी कामयाबी में गर्व महसूस कर रहे हैं। बेटी के पिता राजेंद्र सिंह प्राइवेट नौकरी करते हैं तथा माता सरोज देवी ग्रहणी है। शिवानी की शिक्षा कक्षा पांचवी तक केंद्रीय विद्यालय में हुई तथा उसके बाद छठी से दसवीं तक राजकीय आदर्श उच्च विद्यालय चंडीगढ़ में हुई है । दसवीं कक्षा में 92 प्रतिशत अंक हासिल करने के बाद बेटी ने मेडिकल की पढ़ाई राजकीय आदर्श उच्चतर महाविद्यालय चंडीगढ़ में प्राप्त की। वर्ष 2016 में शिवानी का केएफएमसी सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज में मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज कोलकाता के लिए चयन हुआ हुआ तथा कमांड अस्पताल कोलकाता में साढे 4 वर्ष की ट्रेनिंग लेने के बाद उसने गोल्ड मेडल हासिल करके और लेफ्टिनेंट वन कर अपने सपने को साकार किया ओर क्षेत्र का नाम रोशन किया और बता दिया कि बेटियां बेटों से कम नहीं हैं। शिवानी कश्यप अपनी सेवाएं कमांड अस्पताल कोलकाता में देंगी।