पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के सुपुत्र और शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि वह वीरभद्र सिंह से मिलने आईजीएमसी ना जाएँ ।
उन्होंने लिखा ” हमारी और IGMC प्रशासन के ओर से विनम्र निवेदन, बहुत साथी वीरभद्र सिंह का कुशल क्षेम जानने के लिए IGMC जा रहे हैं, कृपया वहाँ ना जाएँ।
हम आपकी भावनाओं की क़दर करते हैं, परंतु इस महामारी के समय में वहाँ जाने से बहुत से उपचाराधीन लोगों को संक्रमित होने का ख़तरा रहता है और चिकित्सकों के सुझाव अनुसार किसी को भी उनसे फ़िलहाल मिलने की इजाज़त नहीं है।
गौरतलब है कि वीरभद्र सिंह को मौहाली से लौटते ही सांस की तकलीफ के चलते पिछले कल आईजीएमसी में दाखिल करवाया गया था।