प्रदेश में प्रचंड सर्दी का कहर जारी है। पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में ठंड कहर बरपा रही है। कुछ स्थानों पर तो पारा जमाव ङ्क्षबदु से नीचे दर्ज किया जा रहा है, लेकिन वहीं राजधानी शिमला में मौसम का मिजाज बदल गया है यहां रात में सर्दी का असर काफी कम हो गया। स्थिति यह है कि हमीरपुर और ऊना सहित अन्य मैदानी इलाकों से शिमला की रातें गर्म हो गई हैं। बर्फ बारी के बाद से शिमला में मौसम सुहावना बना हुआ है और हर दिन पारे में बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है। 4 दिन पहले हुए रिकॉर्ड 2 फु ट हिमपात की वजह से शिमला का पारा माइनस में पहुंच गया था, लेकिन सोमवार की रात न्यूनतम तापमान बढ़कर 11.5 डिग्री सैल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जबकि रविवार की रात शिमला में पारा 6.9 डिग्री सैल्सियस था। दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में रात के तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है।
सोमवार रात्रि हमीरपुर और ऊना में न्यूनतम तापमान 5.3, बिलासपुर में 5.5, सुंदरनगर में 4.3, धर्मशाला में 6.6, मंडी में 4, नाहन में 9.1, पांवटा साहिब में 8 और जुब्बड़हट्टी में 10.4 डिग्री सैल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। जनजातीय क्षेत्र व लाहौल-स्पीति का मुख्यालय केलांग प्रदेश में सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम पारा -4.3 डिग्री सैल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। इसके अलावा कल्पा में -0.8, मनाली में 3.4, सियोबाग में 3.5, नारकंडा में 5.3 और चायल में 10.7 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। इसके अतिरिक्त दिन के तापमान में शिमला में अधिकतर तापमान 20 डिग्री, सुंदरनगर में 24.8 डिग्री, भुंतर में 25.2 डिग्री, कल्पा में 10, धर्मशाला में 16.2,ऊना में 27, नाहन में 21.4, सोलन में 25, कांगड़ा में 24.1, बिलासपुर में 25.5, हमीरपुर में 25.3, चम्बा में 23.7 और डल्हौजी में 14.7 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि ठंड का प्रकोप अभी और कम होगा। उन्होंने कहा कि आगामी सप्ताह भर प्रदेश में मौसम के साफ रहने का अनुमान है।