जहाँ कोरोना वायरस से पूरा देश लॉक डाउन है वही हिमाचल के जिला सिरमौर के रेणुका जी के क्षेत्र की रीना चौहान मानवता की मिसाल दे रही है। रीना ना केवल गो को निशुल्क मास्क बनाकर बाँट रही है बल्कि जरुरत मंदो को भी निशुल्क राशन दे रही है।
सबकी मदत करने वाली समाज सेविका देश के लिए समर्पित एक ऐसी नारी है जो हर वर्ग के लिए मिसाल है। वह ना केवल निशुल्क मास्क बनाकर बाँट रही है बल्कि असमर्थ ओर जरुरतमंदो को अपने घर से खाना भी बना के दे रही हैं।
इस संकट की घड़ी में समाज के प्रति जो अपना कर्तव्य निभा रही हैं वो बहुत ही सरहनीय हैं। जब भी कभी ऐसा मौका मिलता हैं चाहे वो पार्टी का काम हो या समाज सेवा का या फिर मजदूर व जरुरतमंद लोगो का तो रीना चौहान सबसे पहले ऐसे कामओ में आगे रहती हैं। ऐसी ही महिलाए देश की उनन्ती में बड़ा योगदान देती है।