डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा से एक सुखद खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस से ग्रस्त महिला की रिपोर्ट नेगेटिव हो गई है। हालांकि इस पर अंतिम मुहर रिपीट सैंपलिंग के बाद होगी। टांडा में पहले भी एक युवक की रिपोर्ट नेगेटिव हो गई थी। महिला 18 मार्च को दुबई से दिल्ली पहुंची थी, जहां से फ्लाइट के ही जरिए धर्मशाला पहुंच गई थी।
बता दे महिला सरला देवी निवासी शाहपुर के खिलाफ आईपीसी की धारा-269 व 270 के तहत मामला दर्ज किया था। दोषी पाए जाने की सूरत में दो साल की जेल हो सकती है। जानकारों का कहना है कि अगर महिला की रिपीट रिपोर्ट भी नेगेटिव आती है तो प्रोटोकॉल के मद्देनजर उसे अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। कुल मिलाकर महिला कोरोना की जंग जीतने के करीब पहुंच गई है।