शिमला
शिमला जिला के जुब्बल क्षेत्र में एक युवक के साथ सिगरेट न देने पर मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित राजेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
राजेश ने बताया कि 5 मार्च को वह अपनी मां और बहन के साथ एक शादी समारोह से लौट रहा था, तभी बंटारी में आर्यन नामक युवक ने उसे रोककर सिगरेट मांगी। राजेश के सिगरेट न देने पर आर्यन और उसके तीन साथियों ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसे चोटें आईं। परिजनों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी, और पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।