सोमवार देर शाम बटसेरी सांगला संपर्क मार्ग पर बोलेरो कैम्पर (HP 0 9465) के दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में सवार 5 लोग सवार थे। इनमे से दो की घटनास्थल पर ही मौत हुई जबकि 3 घायल हुए है।
जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान रणवीर (32) बटसेरी व गोपाल सिंह (41) गांव डोबी करतोट के रूप में हुई है। घायलों में रोहित कुमार (21), सुंदर कुमार (29),गांव बटसेरी, काहन सिंह (31) गांव बाडा करतोट रामपुर के रूप में हुई है।
सोमवार देर रात को ही घायल तीनों को सांगला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर रैफर किया गया। जबकि दो मृतकों का मंगलवार को सांगला सीएचसी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। प्रशासन की ओर से तहसीलदार सांगला ने सभी को राहत राशि दी गई।