पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कुलभूषण जाधव के लिए भारत को तीसरा राजनयिक रखने का ऑफर दिया है। पाकिस्तानी मीडिया ने विदेश मंत्री के हवाले से कहा है कि बैठक के दौरान सुरक्षा कर्मियों को नहीं रखने वाली मांग को स्वीकार करते हुए भारत को एक वर्बल नोट भी भेजा गया है।
इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान की तरफ से जाधव को दूसरा काउंसलर एक्सेस दिया गया था। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी दी गई थी। भारत ने पाकिस्तान से ‘बिना शर्त’ काउंसलर एक्सेस का अनुरोध किया था।
वहीं पाकिस्तान ने पहले यह दावा किया था कि जाधव ने अपनी सजा के खिलाफ पुनर्विचार याचिका की पहल करने से इन्कार कर दिया है और अपनी दया याचिका पर ही फैसले को वरीयता दी है। इस पर भारत ने आरोप लगाते हुए कहा था कि पाकिस्तान ने कुलभूषण को ऐसा करने के लिए मजबूर किया है।










