लाॅकडाउन के बीच कोटखाई में युवती ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पेड़ पर फंदा लगाकर जान दी।
घटना कोटखाई तहसील के मंघयाली गांव में पेश आई। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को नेपाली मूल की 18 वर्षीय युवती रेशमा का शव उसके निवास स्थान के बाहर अखरोट के पेड पर फंदे से लटका मिला। रेशमा विवाहिता थी और पति पुश राज, बहन व जीजा संग पुडाग में रह रही थी। उसके माता-पिता नेपाल में हैं। खुदकुशी की घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू की। पुलिस ने युवती के पति पुश राज से भी पूछताछ की है। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
एसपी शिमला ओमापति जंबाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों मामले प्रथम दृष्टतया आत्महत्या के पाए गए हैं। शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। सीआरपीसी 174 में केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।