शिमला 03 अक्तूबर । स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बीते रोज सिविल अस्पताल जुन्गा के परिसर में सफाई अभियान चलाया गया । स्टाफ सदस्यों एवं विशेषकर सफाई कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर में बरसात के दौरान उगी घास को उखाड़ा गया तथा प्लास्टिक और अन्य कचरें का एकत्रित करके उसका उचित ढंग से प्रबंधन किया गया । े चिकित्सा प्रभारी डॉ0 मनोज वर्मा ने इस मौके पर अस्पातल में बेहतरीन स्वच्छता बनाए रखने के लिए सफाई कर्मचारियों को उपहार भेंट करके सम्मानित किेया गया । डॉ0 मनोज ने बताया कि सफाई कर्मचारी अस्पताल में स्वच्छता बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं ताकि अस्पताल में आने में आने वाले रोगियों में गंदगी के कारण कोई संक्रमण न फेले । उन्होने कहा कि सम्मान देने से किसी भी कर्मचारी की कार्य क्षमता में काफी बढ़ोतरी होती है । सफाई कर्मचारियों ने डॉ0 मनोज वर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कार्य की पहली बार किसी अधिकारी ने सराहना करने के अलावा उन्हें सम्मानित किया गया है जिसके लिए वह सदैव आभारी रहेंगे ।