सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग के वार्ड में भाजपा प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, कांग्रेस विधायक एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू के गृह क्षेत्र नादौन में कांग्रेस की बुरी हार हुई है।
नगर पंचायत के सभी सात वार्डों में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है। वहीं, पूर्व मंत्री जीएस बाली के गढ़ नगरोटा बगवां में भी भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है।
मंत्री सरवीण के वार्ड नंबर दो में राकेश चौहान की पत्नी उषमा देवी जीती हैं। राकेश चौहान वह हैं, जिन्होंने कुछ माह पहले मंत्री सरवीण के खिलाफ बेनामी जमीन खरीदने के आरोप लगाकर विजिलेंस में शिकायत पत्र दिया था। उषमा देवी को 282, उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनुपमा चौधरी को 165 वोट मिले। नगर पंचायत शाहपुर में कुल 7 वार्ड हैं। कांग्रेस दावा कर रही है कि उसने 7 में से 4 सीटें जीती हैं। एक निर्दलीय है। दो सीटें भाजपा ने जीती हैं।
नगर परिषद घुमारवीं के चुनाव में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग के वार्ड में भाजपा समर्थित उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहा।
पहले स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार श्याम शर्मा रहे। दूसरे स्थान पर कांग्रेस समर्थित रामस्वरूप रहे। श्याम वर्मा इससे पहले भी घुमारवीं नगर परिषद के वार्ड नंबर 6 टिक्करी से कांग्रेस समर्थित पार्षद थे। इस बार कांग्रेस ने वहां से भाजपा समर्थित उम्मीदवार के सामने रामस्वरूप को उतारा था। भाजपा ने नया चेहरा उतारा था, लेकिन वे तीसरे नंबर पर रहे। श्याम शर्मा को 282 वोट पड़े। कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को 206 और भाजपा समर्थित उम्मीदवार को 58 वोट पड़े