सोलन, 4 जनवरी
सोलन के बडोग टनल के समीप कलोल गांव में बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसे के वक्त बोलेरो (HP26A-2996) में कुल तीन लोग सवार थे। इनमें से 28 वर्षीय आशीष कुमार की मौत हुई है।
जबकि 19 वर्षीय अंकु घायल है, जिसे 108 की मदद से आईजीएमसी रैफर किया गया है। तीसरा व्यक्ति सही सलामत है। एएसपी अशोक शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि आशीष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे का शिकार हुए तीनों शख्स किन्नौर के निचार के रहने वाले हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार हादसा तड़के 3 बजे के करीब हुआ। बोलेरो गाड़ी उनके घर के समीप आ गिरी, जिसके अगले टायर के नीचे एक व्यक्ति दबा हुआ था।