हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव अनिल खाची ने बताया कि पहली मार्च के बाद दिल्ली स्थित मरकज से लौटे सभी जमातियों का कोरोना टेस्ट होगा। साथ ही सभी को क्वारंटीन में रखा जाएगा। वहीं, कोरोना वायरस को देखते हुए अब तक खांसी, जुखाम, बुखार आदि बीमारी के चलते 144 लोगों के सैंपल लिए गए। सभी सामान्य पाए गए हैं। वहीं, जिला कांगड़ा में कोरोना संदिग्ध का सैंपल लिया गया। इसका सैंपल गड़बड़ पाया गया है। अब शुक्रवार को इसका सैंपल लिया जाएगा।
यह व्यक्ति तब्लीगी जमात निजामुद्दीन गया था।बता दें नई दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात के जलसे से ऊना लौटे तीन व्यक्तियों के कोरोना सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। तीनों को टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। इनमें दो मंडी शहर जबकि एक सुंदरनगर का बताया जा रहा है। ये लोग दिल्ली से ऊना होते हुए मंडी जा रहे थे। ऊना की नकड़ोह मस्जिद में इन्हें क्वारंटीन किया गया था।
इनके साथ पांच और लोग जमात में गए थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।कोविड-19 के मामले सामने आने के साथ ही हिमाचल प्रदेश वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मोहम्मद राजबल्ली और वक्फ बोर्ड के सीईओ एवं आईजी शिमला रेंज आसिफ जलाल ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है।