हिमाचल में अनलॉक वन के साथ अब शराब के साथ-साथ पेट्रोल व डीजल भी महंगा हो गया है। सरकार ने शराब पर लगने वाले विशेष सेस और पेट्रोल-डीजल पर बढ़े वैट की अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिसूचना रविवार रात 12 बजे से लागू हो चुकी है, इसके चलते आज से इनके दाम बढ़ गए हैं। इस बाबत जयराम कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया था,उसके अनुरूप ही अधिसूचना जारी हुई है। कैबिनेट ने विभिन्न प्रकार की शराब पर 5, 10 व 25 फीसदी अतिरिक्त कोविड सेस लगाने की मंजूरी दे रखी है। साथ ही पेट्रोल डीजल पर सीधे तौर पर एक-एक रुपये प्रति लीटर की दर से वैट में बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी।