संगड़ाह : धमास गांव में एक रिहायशी मकान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि परिवार दूसरे मकान में सोया हुआ था, जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात विनोद कुमार पुत्र सूरत सिंह के रिहायशी मकान में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते मकान में रखा सारा सामान आग से राख हो गया।
पटवारी विरेन्द्र सिंह के अनुसार उक्त परिवार के पास रहने के लिए और कमरे हैं, जिसके चलते उनके ठहरने की व्यवस्था की जरूरत नहीं है। लॉकडाउन के चलते उक्त मजदूर के पास खाने-पीने की सभी चीजें खत्म हो चुकी हैं। साथ लगते गांव कशलोग के मनोज कुमार समाजसेवी द्वारा उन्हें एक हजार रुपए की मदद के साथ-साथ कुछ अनाज भी दिया।