दिव्य हिमाचल के समाचार संपादक संजय अवस्थी पर कांगड़ा में हुए पुलिस के बर्बरतापूर्ण व्यवहार पर एनयूजे इंडिया हिमाचल कड़ी निंदा करती है। मेजिस्ट्रेट जांच की मांग। तत्काल निलंबन हो आरोपी पुलिस कर्मियों का। देश मे कर्फ्यू है आपातकाल नहीं।
शीघ्र ही हम आधिकारिक बयान जारी करेंगे। मीडिया की आजादी पर कुठाराघात सहन नहीं होगा। कर्फ्यू में परिचय पत्र की मांग करे पुलिस न कि डंडे का डर दिखाए। हिमाचल किस और जा रहा सरकार मंथन करे।
ईमानदार और शांत राज्य जाना जाता है हमारा हिमाचल। पंजाब स्टाइल यहां बर्दाश्त नही। आवाज दो हम एक हैं।