हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता आज यहां जानकारी दी कि विभाग ने स्कूल फीस जमा कराने की अन्तिम तिथि को बिना किसी विलम्ब शुल्क से 30 अप्रैल, 2020 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित निजी स्कूलों के प्रबन्धन को इस बारे में अभिभावकों को सूचना देने के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे।
उन्होंने कहा कि विभाग के ध्यान में आया है कि राज्य में कार्यरत कुछ निजी स्कूलों ने स्कूल फीस जमा करवाने की अन्तिम तिथि 30 मार्च, 2020 निर्धारित की है। कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत अभिभावकों के लिए स्कूलों द्वारा निर्धारित उक्त तिथि तक स्कूल फीस जमा करवाना सम्भव नहीं है इसलिए फीस जमा करवाने की अन्तिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
यह आदेश हिमाचल प्रदेश में कार्यरत सभी बोर्डों से सम्बद्ध निजी स्कूलों में लागू होंगे।