कोरोना वायरस से जहाँ विश्व भर में कोई भी अछूता नहीं है। इसके चलते इस बार बाड़ीमेला नही होगा। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इन मेलों के आयोजन को रद्द कर दिया गया है। बता दें कि बाड़ा देव पांच पांडव अर्की उपमंडल के ही नही अपितु पूरे प्रदेश और देश के का आराध्य देव माने जाते है और इन्हें पाँच पाण्डव बाड़ादेव के नाम से पूरे प्रदेश में जाना जाता है।
इस वार्षिक मिलें के साथ प्रदेश के लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है और हर वर्ष इन मेलों में लोगों का भारी हुजूम उमड़ता है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते केंद्र सरकार ने जो दिशा-निर्देश जारी किए हैं उसके तहत ऐसे किसी भी आयोजन को नहीं किया जा सकता जहां पर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी होनी हो।
एसडीएम अर्की विकास शुक्ला ने बताया कि अभी तक सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत मेलों का आयोजन संभव नहीं, जिसके चलते इन मेलों को आयोजित नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में बाड़ा देव मंदिर कमेटी के साथ बैठक कर ली है। बाड़ादेव पांच पाण्डव मन्दिर समिति ने लिखित में प्रशासन को दिया है कि कोरोना महामारी के चलते इस बार मेला आयोजित नहीं होगा और न ही देवमिलन होगा।
पांच पाण्डव मन्दिर समिति के सदस्य ने हमे बताया कि उस दिन जो रस्में निभाई जाती हैं उनका निर्वहन केवल मन्दिर के पुजारियों द्वारा ही किया जाएगा। मंदिर के पुजारी ही बाड़ा देव के मूल स्थान पर प्रतिदिन की भांति पूजा-अर्चना करेंगे और हमेशा की तरह परंपराओं को निभाएंगे। पांच पाण्डव मन्दिर समिति बाड़ीधार ने समस्त क्षेत्र वासियों से आग्रह किया है कि समस्त श्रद्धालु इस दिन घर पर ही रहें और कोरोना महामारी के चलते जारी सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करें।
बता दें कि अर्की उपमंडल प्रशासन ने मेले के दौरान इन स्थानों पर लोगों को जाने से रोकने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। एसडीएम अर्की विकास शुक्ला ने बताया कि मेले के दौरान मंदिर को जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस और स्थानीय लोगों का पहरा बैठा दिया जाएगा ताकि लोगों को आगे जाने से रोका जा सके वहीं इन्होंने लोगों से भी इस महामारी को ध्यान में रखते हुए ऐसे स्थानों पर न जाने की अपील की है।