सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते हिमाचल के शिक्षण संस्थान अभी बंद हैं। अभी हिमाचल में शिक्षण संस्थान नहीं खुलेंगे। इस बार अगर कोई निर्णय लिया जाएगा तो वह जुलाई माह में लिया जाएगा। यहां जारी वीडियो संदेश में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में लॉकडाउन चार समाप्त हुआ है। अब लॉक वन शुरू हुआ है। हिमाचल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट चलना शुरू हो गई हैं। उन्होंने कहा कि बस में साठ फीसदी लोग ही बैठ सकेंगे।
बस में चढ़ने वाली हर सवारी के लिए मास्क पहनना जरूरी होगा। अगर कोई बिना मास्क आता है तो उसे बस में बैठने की अनुमति नहीं होगी। एक जिले से दूसरे जिले में आप बिना पास आ जा सकते हैं।