बद्दी में पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार चैकिंग के दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों से 10 किलो 482 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपी की पहचान शत्रुघन (41) साहनी पुत्र मेवा लाल साहनी निवासी गांव व डाकघर बिठोली, जिला बैशाली बिहार के रूप में हुई है।
दूसरे व्यक्ति की पहचान भी बिहार के रघुनाथपुर, तहसील लालगंज जिला वैशाली के 28 वर्षीय ज्योति साहनी सपुत्र कामेश्वर साहनी के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आआरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।