हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा का परिणाम आने में विद्यार्थियों को एक महीने से भी ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा। कोरोना लाॅकडाउन के चलते दसवीं परीक्षा का परिणाम 15 जून के बाद घोषित होगा। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शनिवार को शिमला में बताया कि दसवीं की परीक्षा की चेकिंग की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी तथा 15 से 20 जून तक इसका परिणाम घोषित करने की संभावना है।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि लाॅकडाउन खुल जाता है तो बारहवीं की बची 2 परीक्षा जो नहीं हुई है उसे करवाया जाएगा तथा बाकी पेपर की चेकिंग शुरू की जाएगी। जिसका परिणाम 30 जून तक संभवतः घोषित किया जाएगा।
हालांकि भारद्वाज ने स्पष्ट किया कि ऑल इंडिया कंपीटेटिव एग्जाम होने से पहले यह परिणाम घोषित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य हैं जहां पर सौ फीसद पुस्तकें छाप कर विद्यार्थियों तक पहुंचाई गई हैं, जहां दूसरे राज्य अभी इस स्थिति में नहीं है। प्रदेश सरकार विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए हर संभव प्रयास विभिन्न माध्यम से कर रही हैं। उच्चतर शिक्षा में भी परीक्षा एवं परिणाम की सारी प्रक्रिया को खत्म करके 1 सितंबर, 2020 से नया सत्र शुरू किया जाएगा।