संतोखगढ़ में कर्फ्यू के दौरान पैदल गश्त कर रही पुलिस ने 2 युवकों से चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोखगढ़ पुलिस प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कर्फ्यू के समय गश्त के दौरान नगर के सोमभद्रा नदी के तट के समीप ख्वाजा पीर मन्दिर के पास बाइक (पीबी11सीएच-0231) पर जा रहे दो युवकों को रोका। जिनके पास से 20.44 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
पुलिस प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया गश्त के दौरान पुलिस ने जसवीर सपुत्र गुरबख्श व संजू सपुत्र चमन लाल निवासी नंगल पंजाब से 20.44 ग्राम चिट्टा पकड़ा है।