कोरोना वायरस के मद्देनजर देश में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने भारत सरकार के मंत्रालयों / विभागों, राज्य सरकारों और राज्य प्राधिकरणों को लॉकडाउन 31 मई 2020 तक जारी रखने का निर्देश दिया है।
वहीं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने COVID19 के प्रसार को रोकने के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों को खोलने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए दिशानिर्देशों में संशोधन जारी करने के लिए राष्ट्रीय कार्यकारी समिति (NEC) को भी निर्देश दिया है।
गृह मंत्रालय ने रविवार की शाम लॉकडाउन-4 से जुड़ी एडवायजरी जारी की है। एडवायजरी के मुताबिक लॉकडाउन-4 में मेट्रो, स्कूल और हवाई सेवा बंद रहेगी। हालांकि दो राज्य आपसी सहमति से बस चला सकते हैं।
इस दौरान हॉटस्पॉट एरिया में सख्ती जारी रहेगी। सिनेमा हाल पर पाबंदी रहेगी। इसके अलावा स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे। नई गाइडलाइन के मुताबिक, रेड, ऑरेंज, ग्रीन जोन अब राज्य सरकारें तय करेंगी।