शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस चौकी जतोग के तहत एक व्यक्ति ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस चौकी जतोग से प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक की पहचान कृष्ण लाल(54) पुत्र स्वर्गीय चंदा राम निवासी गांव जनोल शिमला के रूप में हुई है। व्यक्ति ने घर से करीब 20-25 फुट दूर जाकर पेड़ से फंदा लगाया।
इसके बाद परिजन व्यक्ति को उपचार के लिए आईजीएमसी लेकर गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को साैंप दिया है।