शिमला
शिमला के यूएस क्लब के पास रिचमाउंट में एक सरकारी आवास में आग लगने की घटना सामने आई है। दो मंजिले मकान में आग उस समय लगी जब घर में कोई नहीं था।
सौभाग्य से किसी को भी जान का नुकसान नहीं हुआ। यह दो मंजिला सरकारी आवास दो लोगों को आवंटित है। लगभग 10 बजे की घटना में अग्निशमन कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।