हिमाचल के बिलासपुर जिले में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक स्वारघाट के पंजपीरी के पास अनाज से भरा ट्राला दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इस हादसे में ड्राइवर-कंडक्टर की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामला दर्जकर छानबीन में जुट गई है।