कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन होने के कारण अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए लोग कोई न कोई रास्ता अपने घर तक पहुंचने का निकालने में लगे हैं, तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कई तरह के जुगाड़ लगाकर प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने में लगे हैं। जी हां, बड़सर में एक ऐसा ही बाइक सवार दिल्ली से हमीरपुर पहुंच गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक सवार ने हर राज्य में जाकर अलग अलग समस्याओं का हवाला देकर पास बनवाया और इन पास के माध्यम से यह हमीरपुर में दाखिल हो गया। किंतु बड़सर पुलिस की सतर्कता से इसके पास को चेक करने के बाद जब इसे देखा गया तो इसे 103 बुखार था।
जानकारी अनुसार हमीरपुर निवासी ने बड़सर तक पहुंचने के लिए कई पास बनवाए हैं। दिल्ली से हरियाणा, हरियाणा से पंजाब, पंजाब से ऊना तथा ऊना से बड़सर तक पहुंचने के बाद उसने हमीरपुर पहुंचने के लिए बड़सर से वैद्य पास बनवा लिया। हैरानी की बात यह है कि उक्त व्यक्ति जिस भी क्षेत्र में पहुंचता वहीं के डीएम से अपनी कोई समस्या बताकर पास बनवा लेता। ऐसे में पुलिस व स्वास्थ्य अधिकारी उसे कहीं भी रोक नहीं पाए। किन्तु बड़सर बॉर्डर पर की गई जांच में उक्त व्यक्ति को बुखार पाया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए उसे मेडिकल कालेज हमीरपुर में टैस्ट के लिए भेज दिया गया है। टैस्ट रिपोर्ट आने तक उसे मेडिकल कालेज में ही रहना होगा।